प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत हुए काफी साल बीत गए हैं और इस दौरान कुछ ऐसे चौंकाने वाले रिकॉर्ड बने हैं, जिसे देखकर हैरानी होती है। अगर बात सबसे छोटे प्रथम श्रेणी स्कोर की करें तो अभी तक 36 बार टीमें 20 या उससे कम के स्कोर पर ऑल आउट हुई हैं। हालाँकि प्रथम श्रेणी में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब कोई टीम 10 से भी कम रनों पर ऑल आउट हो गई हो।
212 साल पहले जून 1810 में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ द बीएस की टीम सिर्फ 6 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और यह आज तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट के सबसे छोटे स्कोर का विश्व रिकॉर्ड है। पुराने लॉर्ड्स में 12 से 14 जून (1810) तक खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने बीएस को 6 विकेट से हराया था। गौरतलब है कि उस समय एक ओवर में चार गेंदें होती थी।
द बीएस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 137 रन बनाये, जिसमें सबसे ज्यादा 41 रन लार्ड फ्रेडरिक बीयूक्लर्क ने बनाये। जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 100 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई और बीएस को 37 रनों की बढ़त मिली, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया जो आज तक कोई तोड़ नहीं पाया।
दूसरी पारी में बीएस की पूरी टीम सिर्फ 6 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में सात बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए थे और सबसे ज्यादा 4 रन जॉन वेल्स ने बनाये थे। इंग्लैंड की तरफ से जॉन हैमंड ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे। इंग्लैंड को जीत के लिए 44 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गौरतलब है कि प्रथम श्रेणी में बीएस की टीम इसके अलावा एक बार और 20 रनों के अंदर ऑल आउट हो गई थी। 1831 में लॉर्ड्स में ही इंग्लैंड की ही खिलाफ बीएस की पूरी टीम सिर्फ 18 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।
नोट - टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटे स्कोर का विश्व रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 26 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। टेस्ट क्रिकेट में अभी तक तीन टीमें 30 या उससे कम के स्कोर पर ऑल आउट हुई हैं।