ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी माइकल क्लिंगर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि शेफील्ड शील्ड के इस सीजन के खत्म होने के बाद वो क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। क्लिंगर ने कहा कि 19 साल तक लगातार ऑस्ट्रेलिया घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर मैं अपने आपको काफी भाग्यशाली समझ रहा हूं। मैंने इसके हर एक पल का लुत्फ उठाया। माइकल क्लिंगर ने भले ही 4 दिवसीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया हो लेकिन वो बिग बैश लीग समेत टी20 क्रिकेट में खेलते रहेंगे। 2017 में उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने कई बार ऑस्ट्रेलिया ए टीम का प्रतिनिधित्व किया लेकिन सीनियर टेस्ट टीम में कभी उनको जगह नहीं मिली। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम में उनके कोच रहे जस्टिन लैंगर ने क्लिंगर के संन्यास लेने पर दुख जताया और कहा कि क्लिंगर की तारीफ में मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता कि जब वो वाका में आने के लिए राजी हुए तो तब से मैं अपने आपको पिंच करने लगा कि क्या ये सही है क्योंकि वो एक बहुत ही बड़े खिलाड़ी हैं। गौरतलब है क्लिंगर ने अपने करियर में 182 प्रथम श्रेणी मैच और 177 लिस्ट ए मैच खेले। इस दौरान वो ग्लूस्टरशायर और वूरस्टरशायर टीम का भी हिस्सा रहे। फरवरी 2017 में 36 साल की उम्र में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने अपने 182 प्रथम श्रेणी मैचो में 11320 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 49 अर्धशतक लगाए। जबकि लिस्ट ए के 177 मैचो में क्लिंगर ने 7449 रन बनाए जिसमें 18 शतक और 44 अर्धशतक शामिल रहे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 255 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा जबकि लिस्ट ए मैच में 166 रन उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर रहा। आपको ये भी बता दें कि वो इंडियन प्रीमियर लीग में कोच्चि टस्कर्स की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।