पाकिस्तान के खिलाफ पहले डे-नाईट टेस्ट में वेस्टइंडीज के ऊपर फॉलोऑन का खतरा

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दुबई में खेले जा रहे पहले डे-नाईट टेस्ट के तीसरे दिन आज कैरिबियाई टीम ने बढ़िया शुरुआत के बाद आखिरी सेशन में विकेट गंवा कर दिन को पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया। पहली पारी में पाकिस्तान के विशाल 579 रनों के सामने आज का दिन समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 315/6 का स्कोर बना लिया है और अभी भी फॉलोऑन बचाने से 65 रन पीछे हैं। वेस्टइंडीज के लिए आज डैरेन ब्रावो और मार्लन सैमुएल्स ने अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन दोनों में से कोई भी इसे शतक में नहीं बदल सका। 69/1 के स्कोर से खेलते हुए आज वेस्टइंडीज को यासिर शाह ने पहला झटका बहुत जल्दी दिया। क्रेग ब्रैथवेट 32 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए डैरेन ब्रावो ने मार्लन सैमुएल्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़े लेकिन सैमुएल्स को 76 रनों पर सोहैल खान ने आउट कर दिया। चाय के समय तक वेस्टइंडीज ने 138/2 और डिनर के समय तक 211/3 का स्कोर बना लिया था। लेकिन पाकिस्तान ने आखिरी सेशन में तीन विकेट लेकर वापसी की और वेस्टइंडीज के ऊपर अब फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। ब्रावो ने जर्मेन ब्लैकवुड के साथ चौथे विकेट के लिए 77 रन जोड़े लेकिन ब्लैकवुड को 37 रनों पर वहाब रियाज़ ने आउट कर दिया। इसके बाद वहाब ने रॉस्टन चेज को भी सिर्फ 6 रनों पर आउट कर दिया। इसके बाद ब्रावो भी 87 रन बनाकर मोहम्मद नवाज़ की गेंद पर आउट हो गए और ये नवाज़ का टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट था। स्टंप्स के समय शेन डावरिच 27 और कप्तान जेसन होल्डर 10 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान की तरफ से यासिर शाह और वहाब रियाज़ ने दो-दो विकेट लिए हैं और उनके अलावा सोहैल खान और मोहम्मद नवाज़ ने एक-एक विकेट लिया है। कल जहाँ एक ओर वेस्टइंडीज का लक्ष्य फॉलोऑन बचाने का होगा, वहीँ पाकिस्तान पहली पारी में अब वेस्टइंडीज को जल्दी समेटना चाहेगी। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 579/3 वेस्टइंडीज: 316/6 (ब्रावो 87, सैमुएल्स 76)