पहले टेस्ट मैच में क्रीमर के शतक ने मेज़बान को फॉलोऑन से बचाया  

श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच हरारे में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत मेज़बान टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी के साथ की। श्रीलंका के विशाल स्कोर के सामने मेज़बान ने दूसरे दिन के खेल के खत्म होने तक एक विकेट खोकर 88 रन बना लिए थे। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत मेज़बान टीम ने इसी स्कोर के साथ की। लेकिन जिस शुरुआत के इरादे से टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी थी वो उसे नहीं मिली और मात्र चार रन के बाद यानी 92 रनों पर टीम ने अपने दो बेहतरीन बल्लेबाज़ गवां दिए। दिन के खेल में पहली विकेट मवोयो की गिरी जब वो 45 रन के स्कोर पर लकमल का शिकार बने। इसके बाद बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे मासाकाद्ज़ा भी खुद को रोक नहीं पाए और उसी स्कोर पर अपना भी विकेट लकमल को थमा बैठे। मासाकाद्ज़ा दूसरे दिन के स्कोर में बिना इजाफा किये हुए वापस लौट गये। टीम को चौथा झटका विलियम्स के रूप में लगा, विलियम्स 10 रन बनाकर हेराथ का शिकार हुए उस समय टीम का स्कोर 111 रन था। ड्रिंक्स तक ज़िम्बाब्वे का स्कोर 38 ओवरों के बाद 129/4 था। ड्रिंक्स के बाद वॉलर और एर्विन ने टीम को 45वें ओवर में 150 रनों के पार पहुंचाया। पर लंच तक एर्विन और वॉलर भी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे और टीम का स्कोर 52 ओवरों में 174/6 था। लंच के बाद जो हुआ वो श्रीलंका ने सोचा भी न था, मूर ने क्रीमर के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। टी तक ज़िम्बाब्वे का स्कोर 291/7 था। मूर ने 84 गेंदों पर 79 रन बनाये और सी कुमार का शिकार हुए। यहाँ से क्रीमर ने और तिरिपानो ने टीम को सँभालते हुए स्कोर को 350 के पार पहुँचाया। इस दौरान जब टीम 363 रन के स्कोर पर थी तब तिरीपानो को मेंडिस ने 46 रनों पर बोल्ड कर दिया। मैच में क्रीमर ज़िम्बाब्वे के लिए आखिरी तक डटे रहे और मैच के 105वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। अपने शतक के लिए क्रीमर ने 198 गेंदें खेली। मैच के 108वें ओवर में ज़िम्बाब्वे 373 रनों पर ऑलआउट हो गई, क्रीमर नाबाद 102 रन पर पवेलियन लौट गए। दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने बिना विकेट खोये 5 रन बना लिए थे। श्रीलंका: पहली पारी 537 (थरंगा 110*, असेला गुनारत्ने 54) ज़िम्बाब्वे: पहली पारी 373/10 (क्रीमर 102*, लकमल 69/3 ) श्रीलंका: दूसरी पारी 5/0