भारत और पाकिस्तान चिर प्रतिद्वंदी टीमें हैं। क्रिकेट के मैदान पर जब ये दोनों टीमें एक दूसरे से टकराती हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है। वैसे तो पाकिस्तान भारतीय टीम पर ज्यादातर हावी रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए अगर कुल मुकाबले को देखें तो पाकिस्तान ने ज्यादा मैच जीते हैं लेकिन विश्व कप में भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में अब तक कुल 6 मुकाबले हुए हैं जिसमें से सभी मैच भारत ने जीते हैं। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में पहला मैच 4 मार्च 1992 में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 43 रनों से जीता था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रनों का स्कोर खड़ा किया था लेकिन पाकिस्तानी टीम जवाब में 173 रन बनाकर आल आउट हो गई थी। सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में नाबाद 54 रन की पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। इसी मैच में जावेद मियांदाद ने उछल-उछल कर किरण मोरे की स्लेजिंग की थी। हालांकि इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने वो वर्ल्ड कप जीता था। उसके बाद से लेकर अब तक विश्व कप के सभी मुकाबलो में पाकिस्तानी टीम को हार मिली है। आप भी देखिए उस यादगार मैच की हाइलाइट: