दिलीप ट्रॉफी 2017: इंडिया रेड की पहली पारी मजबूत शुरुआत के बाद लड़खड़ाई

दिलीप ट्रॉफी 2017 के पहले मैच के पहले दिन इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन के सामने स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। इस डे-नाइट मैच के पहले दिन 86 ओवरों का खेल हुआ। दिन का खेल खत्म होने तक दिनेश कार्तिक 15 और कृष्णप्पा गौतम 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। यह मुकाबला लखनऊ के एकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया रेड की टीम को प्रियांक पांचाल और सुदीप चटर्जी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की मजबूत साझेदारी की। अर्धशतक बनाने के बाद चटर्जी को 52 रनों के निजी योग पर अनिकेत चौधरी ने बोल्ड किया। इसके बाद इशांक जग्गी बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन अधिक समय तक नहीं टिक पाए। उन्हें मुरली विजय ने 23 रन पर बोल्ड किया। ओपनर बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने शानदार फॉर्म दर्शाते हुए इंडिया ग्रीन के गेंदबाजों की कमजोर गेंदों का भरपूर फायदा उठाते हुए मैदान के चारों तरफ दूधिया रौशनी में गुलाबी गेंद को चौकों के लिए भेजा। उन्हें शतक पूरा करने के बाद करुण नायर ने पगबाधा किया। पांचाल ने अपनी 105 रनों की पारी में 12 चौके जड़े। राहुल सिंह और ऋषभ पन्त से भी उम्मीदें थी लेकिन दोनों क्रमशः 4 और 11 रन बनाकर चलते बने। इस समय कुल स्कोर 221 रन था। 5 विकेट गिरने के बाद दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और उनका साथ निभाने के लिए अंतिम ओवरों में कृष्णप्पा गौतम आए। दोनों ने बचे हुए ओवरों में सहजता से खेला और कोई जल्दीबाजी नहीं दिखाते हुए आज के दिन में कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया। इंडिया ग्रीन की तरफ से मुरली विजय और करुण नायर ने 2-2 विकेट चटकाए। दोनों भारतीय राष्ट्रीय टीम में बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं लेकिन यहां सफल रहे। 5 में से 4 विकेट इन दोनों गेंदबाजों के नाम रहे। संक्षिप्त स्कोर इंडिया रेड पहली पारी: 232/5 (प्रियांक पांचाल 105, विजय 15/2, करुण नायर 17/2)

Edited by Staff Editor