शनिवार को भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच हरारे में खेला गया 3 मैचों की टी-20 सीरीज़ का पहला मैच। धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत की तरफ से 5 खिलाड़ियों ने अपना टी-20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया जिनमें लोकेश राहुल, मंदीप सिंह, ऋषि धवन, युज़्वेंद्र चहल और जयदेव उनादकट शामिल थे। ज़िम्बाब्वे की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी करने आए चामू चिभाभा और हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा। भारत की ओर से पहला ओवर जयदेव उनादकट ने किया। शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे चिभाभा और मसाकाद्ज़ा टीम को बेहतर शुरुआत देने में कामयाब रहे। पर मैच के पांचवें ओवर में गंदा शॉट खेलकर मसाकाद्ज़ा धोनी को आसान सा कैच थमा बैठे, और 6 ओवर और पहले पावरप्ले के बाद ज़िम्बाब्वे 41 रन तक पहुँच गई थी। मैच के 7वें ओवर में चिभाभा 20 रन बना कर धवन का शिकार हुए। उसके बाद रज़ा और वालर ने मिलकर पारी को संभाला और 10 ओवर के बाद टीम को 72 रन तक पहुंचा दिया था। वालर को चहल ने 13वें ओवर में चलता किया। मैच के 14वें ओवर में ज़िम्बाब्वे ने अपना 100 रन भी पूरा किया। उसके बाद एल्टन चिगुम्बुरा ने जैसे मैच का रुख ही पलट दिया और शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को 20 ओवरों में 170 रनों तक पहुंचा दिया। इसी बीच एल्टन चिगुम्बुरा ने अपने 50 रन भी पूरे किए और 20 ओवर के बाद टीम को एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचा दिया। दूसरी पारी में 171 रन का पीछा करने आई भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज़ी करने आए राहुल और मंदीप सिंह। पारी की पहली ही गेंद पर लोकेश राहुल का अंदरूनी किनारा लगा और वो आउट हो गए। पहले झटके के बाद पारी को संभालने आए रायडू। सब कुछ ठीक चल रहा था तभी पारी के चौथे ओवर में मंदीप सिंह को एक जीवन दान मिला और उसके बाद उस ओवर में उन्होंने काफी रन बटोरे। रायडू के रूप मे भारत को दूसरा झटका लगा, 6 ओवर और पहले पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 44/2 था। 10 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 69/3 और अब जीत के लिए 60 गेंदों में 102 रनों की जरूरत, ज़िम्बाब्वे का पलड़ा भारी लग रहा था। भारत को 13वें ओवर में यादव के रूप में चौथा झटका लगा उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए धोनी। धोनी के साथ मनीष पाण्डे जमे रहे और पारी को आगे बढ़ाया पर पाण्डे भी 18वें ओवर में 48 रन बना कर आउट हो गए। भारत को जीत के लिए 2 ओवरों में 21 रन की दरकार थी और क्रीज़ पर थे कप्तान धोनी। 19वें ओवर में भारत ने बटोरे 13 रन पटेल की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत। आखिरी ओवर में 8 रन की ज़रूरत थी और पटेल के रूप में भारत को एक और झटका लगा। आखिरी ओवर में मद्ज़िवा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ज़िम्बाब्वे ने मैच को 2 रन से जीत लिया। स्कोरकार्ड: ज़िम्बाब्वे: 170/6 (एल्टन चिगुम्बुरा 54*, बुमराह 2/24) भारत: 168/6 (पाण्डेय 48, चिभाभा 2/13)