ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 177 रनों से हराने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच पर अपना ध्यान केन्द्रित किए हुए है। इसके साथ ही यह पहला मौका होगा जब दक्षिण अफ़्रीकी टीम किसी भी टेस्ट मैच में अपने दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों डेल स्टेन और डीविलियर्स के बिना ही खेलेगा। दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। जहाँ उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पूर्ण रूप से बाहर हो गए थे। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीविलियर्स पहले से ही चोटिल होने के कारण क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब दक्षिण अफ़्रीकी चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को डेल स्टेन के स्थान पर अपनी टेस्ट टीम में शामिल किया है। दक्षिण अफ्रीका ने अपने स्ट्राइक गेंदबाज़ डेल स्टेन की गैर मौजूदगी में पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को अपनी घातक गेंदबाज़ी के बलबूते 177 रनों से हरा दिया था। जिसमे तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने एक पारी में ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी थी। इसके अलावा होबार्ट में कल से शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को लेकर मौसम भी एक पहेली बना हुआ है। जिसको दक्षिण अफ़्रीकी कार्यवाहक कप्तान फाफ डू प्लेसिस एक प्रेसवार्ता के दौरान बुझाते नज़र आए। दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा " ऐसा लगता है जैसे कल दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यहाँ बारिश पड़ेगी, तो टेस्ट मैच का एक दिन बारिश में धुल जाएगा और इस हिसाब से यह टेस्ट मैच केवल चार दिनों का ही रह जाएगा" "पिच को कवर के नीचे ढका जा चुका है, जिस कारण गेंद भी बिलकुल गीली हो जाएगी" :फाफ डू प्लेसिस फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे बना हुआ है। देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पलटवार कर पाता है या नहीं।