अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में खेले गए दूसरे अंतर्राष्ट्रीय वन-डे मैच ने रिकॉर्ड्स बुक में अपनी विशेष जगह दर्ज की है। इस मैच में ऐसा कारनामा हुआ जो इससे पहले कभी भी अंतरराष्ट्रीय वन-डे क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। यह 3851वां अंतरराष्ट्रीय वन-डे था और इसमें पहली बार दो गेंदबाजों ने छह-छह विकेट हासिल किए। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और अफगानिस्तान के राशिद खान ने 6-6 विकेट लेने का कारनामा करते हुए अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया। अफगानी टीम ने यह मुकाबला 34 रनों से जीतते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई। वन-डे के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि एक ही मैच में दो गेंदबाजों ने पारी में 6 विकेट लेने का कारनामा किया हो। हालांकि, यह अधिकांश देखने को मिला कि गेंदबाज ने वन-डे में 6 विकेट चटकाए हो, लेकिन दो गेंदबाजों ने एक ही मैच में 6 विकेट लिए हो ऐसा 17 मार्च 2017 तक नहीं हुआ था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान ने शानदार शुरुआत की। पॉल स्टिर्लिंग ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए, इसके बावजूद अफ़ग़ानिस्तान ने 50 ओवर में 338 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान के 18 वर्षीय राशिद खान ने वन-डे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 43 रन देकर 6 विकेट लिए और आयरलैंड को 304 रन पर ऑलआउट किया। अफ़ग़ानिस्तान ने यह मैच 34 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। यह भी पढ़ें : पॉल स्टर्लिंग के जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को दूसरे एकदिवसीय में हराया पॉल स्टिर्लिंग 12वें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक पारी में 6 विकेट लिए हो लेकिन उनकी टीम को हार झेलना पड़ी। वह ऐसी अनचाही उपलब्धि हासिल करने वाले आयरलैंड के पहले गेंदबाज बने। वन-डे में 6 विकेट लेने के बावजूद हारने वाली टीम के सदस्य बनने वाले विश्व के पहले स्पिनर भी बने स्टिर्लिंग। इससे पहले मुथैया मुरलीधरन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 3 मेडन सहित 9 रन देकर 5 विकेट लेना स्पिनर द्वारा किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था जब उनकी टीम को शिकस्त झेलना पड़ी थी। स्टिर्लिंग ने शुक्रवार को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 55 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। मजेदार बात यह है कि स्टिर्लिंग प्रमुख रूप से आयरलैंड के ओपनर है और कार्यवाहक गेंदबाज है। वहीं 18 वर्षीय राशिद खान भी एक खास रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर पहुंचे। वह वन-डे की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे सबसे युवा गेंदबाज बने। 18 वर्ष 178 दिन की उम्र में राशिद ने पांच विकेट लिए, लेकिन एक गेंदबाज ने उनसे भी जल्दी यह उपलब्धि हासिल की थी। सबसे युवा गेंदबाज के रूप में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस के नाम दर्ज है। श्रीलंका के खिलाफ 1990 में वकार ने सिर्फ 18 वर्ष 164 दिन की उम्र में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। इसके दो दिन के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वकार ने फिर पांच विकेट लिए और सबसे युवा उम्र में 5 विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर भी अपना नाम दर्ज कराया।