भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बेहतरीन शुरुआत करके भारत के मैच जीतने की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया और इस मैच का ड्रॉ होना अब लगभग तय है। पहली पारी में आज भारत ने 488 रन बनाये और इंग्लैंड को 49 रनों की बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में चौथे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 114/0 है और अब उनकी कुल बढ़त 163 रनों की हो गई है। आज भारत ने 319/4 से आगे खेलना शुरू किया और थोड़ी देर बाद ही अजिंक्य रहाणे 13 रन बनाकर ज़फर अंसारी की गेंद पर आउट हो गये। उसके बाद कप्तान विराट कोहली भी 40 रन बनाकर आउट हो गये। कोहली काफी अभाग्यशाली रहे और आदिल रशीद की गेंद पर हिट विकेट हो गये। कोहली भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में हिट विकेट आउट होने वाले 22वें बल्लेबाज और दूसरे कप्तान है। इसके बाद छठे विकेट के लिये रिद्धिमान साहा ने रविचन्द्रन अश्विन के साथ 64 रन जोड़े। लंच के समय भारत का स्कोर 411/6 था और चायकाल के समय भारतीय टीम 488 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड को पहली पारी में सिर्फ 49 रनों की बढ़त मिली। भारत की तरफ से रविचन्द्रन अश्विन ने 70 रनों की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में ये उनका सातवां अर्धशतक है। चाय के बाद उम्मीद थी कि भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड को झटके देंगे लेकिन सलामी बल्लेबाजों ने भारत को चौथे दिन एक भी विकेट नहीं लेने दिया। अपना पहला टेस्ट खेल रहे हसीब हमीद ने पहला अर्धशतक लगाया और कप्तान एलिस्टेयर कुक के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। स्टंप्स के समय हसीब हमीद 62 और कप्तान कुक 46 रन बनाकर नाबाद थे। इस मैच का ड्रॉ होना इसीलिए तय लग रहा है क्योंकि कल पहले सेशन में इंग्लैंड का ऑल आउट होना संभव नहीं लग रहा और इसी वजह से भारत को लक्ष्य हासिल करने का मौका नहीं मिलेगा। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 537 एवं 114/0 भारत: 488