इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन शुरु होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए राहत भरी खबर आई है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और चोट से जूझ रहे क्रिस लिन को नेट्स में बल्लेबाज करते वक्त कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्हें पूरी तरह से लय में बल्लेबाजी की। क्रिस लिन ने ईडेन गार्डेन मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स के अभ्यास सत्र में दिग्गज गेंदबाज सुनील नारेन की गेंदबाजी पर बैटिंग का अभ्यास किया। इस दौरान वो काफी सहज दिखे और उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं थी। आईपीएल से ठीक पहले लिन का पूरी तरह से फिट रहना कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छी खबर है। गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के दौरान क्रिस लिन चोटिल हो गए थे। फील्डिंग के दौरान डाइव लगाते हुए उनके कंधे में चोट आई थी। इसके बाद वो उस सीरीज से बाहर हो गए थे और पाकिस्तान सुपर लीग से भी उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। उम्मीद जताई जा रही थी कि आईपीएल तक वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और अब वो फिट दिख रहे हैं। ये पहली बार नहीं है जब लिन को कंधे में चोट लगी थी। आईपीएल के पिछले सीजन में भी कंधे में चोट की वजह से वो बाहर हो गए थे। क्रिस लिन का फिट रहना कोलकाता के लिए बेहद ही जरुरी है। क्योंकि लिन एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और कुछ ही ओवरो में मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। वो ताबड़तोड़ रन बनाने में सक्षम हैं और टीम को तेज शुरुआत देते हैं। आईपीएल का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरु होगा और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 8 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। नए कप्तान दिनेश कार्तिक की अगुवाई में टीम पूरी तरह से तैयार है और घरेलू मैदान पर पहला मैच होने से उसे फायदा भी मिल सकता है।