भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड ने भारत दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान मंगलवार को कर दिया है। ऑलराउंडर जेम्स नीशाम की टीम में वापसी हुई है। 25 वर्षीय नीशाम पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान पीठ दर्द से जूझ रहे थे और इसके बाद से वह लगातार टीम से बाहर रहे। अब उन्होंने वापसी की है और टीम प्रबंधन को उनसे बहुत उम्मीदे भी हैं। न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता गेविन लार्सेन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा, 'जिमी ने कड़ी मेहनत करके यह सुनिश्चित किया कि वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए शारीरिक तौर पर तैयार हैं। दो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर्स जिमी और डग ब्रेसवेल की मदद से टीम का संतुलन बेहतर होगा। भारत में स्पिनरों के लिए मददगार पिच बन सकती है, जिसमें तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हमारे लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।' 15 सदस्यीय टीम में तीन बदलाव देखने को मिले हैं, जिसने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। इस टीम में मैट हेनरी और लेग स्पिनर जीत रावल को मौका नहीं दिया गया है। लार्सेन ने कहा, 'जीत रावल को इस दौरे के लिए शामिल नहीं किया गया है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने प्रदर्शन से जरुर प्रभावित किया। उनसे जो भी पूछा गया उन्होंने सब किया और हम उन पर लगातार ध्यान देते रहेंगे।' न्यूजीलैंड की टीम 11 सितंबर को भारत दौरे पर आएगी। इसके बाद वह नई दिल्ली में एक तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। फिर भारत को न्यूजीलैंड के बीच 22 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर पहला टेस्ट मैच प्रारंभ होगा। दूसरा टेस्ट 30 सितंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। पहले फैसला लिया गया था कि यह डे/नाईट टेस्ट होगा, लेकिन फिर ऐसा नहीं करने का फैसला हुआ। सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच 8 अक्टूबर से इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद 16 अक्टूबर से पांच मैचों की वन-डे सीरीज का शुभारंभ होगा। सभी वन-डे मैच डे/नाईट होंगे। भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम इस प्रकार है : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, मार्क क्रेग, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, जेम्स नीशाम, हेनरी निकोल्स, ल्युक रोंची, मिचेल सांटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग

Edited by Staff Editor