IPL 2018: 5 बल्लेबाज़ जो इस सत्र में सबसे ज़्यादा छक्के लगा सकते हैं

टी-20 क्रिकेट हमेशा रोमांच से भरा होता है। इस फ़ॉर्मेट में तकनीक और सूझबूझ का इतना ज़्यादा महत्व नहीं है जितना कि गेंद को हिट करने को लेकर है। पिछले कई आईपीएल सीज़न में छक्कों को लेकर कई रिकॉर्ड बने हैं। उम्मीद है कि इस साल भी कई छक्कों को लेकर कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे। हम यहां उन 5 बल्लेबाज़ों के बारे में बता रहें हैं जो आईपीएल 2018 में सबसे ज़्यादा छक्के लगा सकते हैं।

#5 क्रिस लिन

ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन मौजूदा दौर के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ों में से एक हैं। इस खिलाड़ी ने पिछले आईपीएल सीज़न में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ़ से खेलते हुए अपनी ताक़त दिखाई थी, लेकिन कंधे की चोट की वजह से उन्हें आईपीएल 2017 के ज़्यादातर मैच से बाहर रहना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में भी क्रिस का ख़ौफ़ हर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों में बरक़रार रहता है। जिसनी ताक़त वो रखते हैं उसे देखकर हर कोई भौचक्का रह जाता है। अगर वो इस आईपीएल सीज़न में छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में टॉप 5 में हों तो ये कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी।

#4 एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ़्रीका के एबी डीविलियर्स को अकसर ‘मिस्टर 360’ कहा जाता है क्योंकि वो मैदान के हर तरफ़ शॉट लगाने में माहिर हैं। इस सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने डीविलियर्स को अपनी टीम में रिटेन किया है। डीविलियर्स और कोहली जब भी मैदान में एक साथ बल्लेबाज़ी करते हैं तो चिन्नास्वामी स्टेडियम के दर्शक रोमांच से भर जाते हैं। जब छक्के लगाने की बात आती है तो हर किसी की नज़र डीविलियर्स पर ही होती है।

#3 रोहित शर्मा

आईपीएल में शायद ही ऐसा कोई बल्लेबाज़ होता है जो कभी छक्के नहीं लगता, लेकिन रोहित शर्मा को छक्के लगाने का तरीका सबसे है अलग है। रोहित की बल्लेबाज़ी में एक अलग तरीके का आकर्षण है। कई बल्लेबाज़ छक्के लगाने में पूरी ताक़त का इस्तेमाल करते हैं लेकिन रोहित बेहद आराम से गेंद को बाउंड्री पार पहुंचा देते हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान ने ये साबित किया है कि वो विश्व के एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने पिछले साल इंदौर में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 35 गेंदों में शतक लगाया था। चूंकि वो किसी भी टीम में ओपनिंग करते हैं, ऐसे में उन्हें सबसे ज़्यादा गेंद खेलने को मिलती है। बेहद मुमकिन है कि इस साल वो आईपीएल में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएं।

#2 ब्रेंडन मैकुलम

ब्रेंडन मैकुलम को टी-20 क्रिकेट का सबसे ख़ौफ़नाक बल्लेबाज़ कहा जाता है। पॉवरप्ले में उनका जलवा देखते ही बनता है, वो हमेशा शानदार शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। जब किसी लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है और अगर मैकुलम 7 या 8 ओवर खेलते हैं तो विपक्षी टीम के लिए मैच जीत पाना नामुमकिन सा हो जाता है। इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने मैकुलम को 3.6 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। फ़ैंस इस साल उन्हें लाग रंग की जर्सी में धमाल मचाते हुए देख पाएंगे। मैकुलम टी-20 लीग टूर्नामेंट्स में छक्के लगाने वाले टॉप 5 बने हैं। अगर वो इस साल भी धमाल मचाते हैं तो इसमें इसमें चौंकने वाली कोई बात नहीं है।

#1 विराट कोहली

साल 2016 में विराट कोहली एक ही आईपीएल सीज़न नें 4 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने थे। उसी सीज़न में कोहली ने 973 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाया था। यही नहीं 2016 के सीज़न में वो सबसे ज़्यादा छक्के (38) लगाने वाले खिलाड़ी बने थे। भले ही वो ब्रेंडन मैकुलम और क्रिस गेल जैसे बड़े हिटर न हों लेकिन छक्के लगाने में वो कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। कई बार वो टाइमिंग को समझकर और सही गेंद का चुनाव करते हुए शानदार शॉट लगाते हैं। वो इस काम में बेहद माहिर खिलाड़ी हैं। कोहली वाकई टी-20 के बादशाह हैं और उनसे छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद सभी लगा रहे हैं। लेखक- अथर्व आपटे अनुवादक – शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications