#3 रोहित शर्मा
आईपीएल में शायद ही ऐसा कोई बल्लेबाज़ होता है जो कभी छक्के नहीं लगता, लेकिन रोहित शर्मा को छक्के लगाने का तरीका सबसे है अलग है। रोहित की बल्लेबाज़ी में एक अलग तरीके का आकर्षण है। कई बल्लेबाज़ छक्के लगाने में पूरी ताक़त का इस्तेमाल करते हैं लेकिन रोहित बेहद आराम से गेंद को बाउंड्री पार पहुंचा देते हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान ने ये साबित किया है कि वो विश्व के एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने पिछले साल इंदौर में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 35 गेंदों में शतक लगाया था। चूंकि वो किसी भी टीम में ओपनिंग करते हैं, ऐसे में उन्हें सबसे ज़्यादा गेंद खेलने को मिलती है। बेहद मुमकिन है कि इस साल वो आईपीएल में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएं।
Edited by Staff Editor