इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। भारत के खिलाफ ओवल में होने वाला अंतिम टेस्ट उनके करियर का भी अंतिम मैच होगा। 33 वर्षीय कुक काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले 9 मैचों में उन्होंने सिर्फ 18.62 की औसत से ही रन बनाए हैं। उनके संन्यास लेने के पीछे यही कारण बताया जा रहा है। अपने 12 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने अभी तक 160 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 32 शतक और 56 अर्धशतक समेत 12,254 रन बनाये हैं। बल्लेबाजी के ही कुक एक शानदार फील्डर ही हैं। उन्होंने स्लिप कई शानदार कैच लपके हैं। टेस्ट मैचों में उनके नाम 173 कैच दर्ज हैं। उनके संन्यास के बाद इंग्लैंड की टीम को उनकी काफी कमी महसूस होने वाली है क्योंकि उनके जैसे खिलाफ को रिप्लेस करना काफी मुश्किल है। इसके बावजूद इंग्लैंड के पास कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो टेस्ट मैचों में एलिस्टर कुक की वजह ले सकते हैं। #1 लियम लिविंगस्टोन काउंटी टीम लंकाशायर के कप्तान लिविंगस्टोन एलिस्टर कुक की जगह लेने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। वह भले ही सलामी बल्लेबाज न हों लेकिन टीम को संतुलन प्रदान करवा सकते हैं। उन्हें टीम में जगह मिलती है तो एकादश के किसी अन्य बल्लेबाज को सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी। लिविंगस्टोन ने अपने करियर में 40 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इनमें उनके नाम 41.26 की औसत से 2,187 रन दर्ज हैं।#2 जो क्लार्क काउंटी क्रिकेट में वोस्टरशायर के लिए खेलने वाले जो क्लार्क एक भरोसेमंद विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। 57 प्रथम श्रेणी मैचों में क्लार्क ने 41.30 की औसत से रन बनाये हैं। इसमें 12 शतकीय और 13 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल है। इंग्लैंड की टीम के पास पहले से दो विकेटकीपर हैं लेकिन क्लार्क के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जगह मिल सकती है।#3 हसीब हमीद 21 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद भी एलिस्टर कुक की जगह ले सकते हैं। हसीब पहले भी इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने टेस्ट में खेले 3 मैचों में उन्होंने 43.80 की औसत से 219 रन बनाये हैं। इसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है। भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान ही हमीद चोटिल हो गए थे। उनके बाद उन्हें दोबारा टीम में मौका नहीं मिला। इंग्लैंड को अगली टेस्ट सीरीज श्रीलंका में खेलनी है और हमीद को उपमहाद्वीप में खेलने का अनुभव भी है।#4 डेनियल बेल ड्रमंड काउंटी क्रिकेट में केंट के लिए खेलने वाले डेनियल बेल ड्रमंड ने प्रथम श्रेणी मैचों में लगातार रन बनाये हैं। उन्होंने 94 प्रथम श्रेणी मैचों में 4,763 रन बनाये हैं। उन्होंने घर के बाहर भी अच्छी बल्लेबाजी की है। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए बेल ड्रमंड ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया था।#5 निक गब्बिन्स मिडिलसेक्स काउंटी टीम के लिए खेलने वाले गब्बिन्स न सिर्फ प्रथम श्रेणी बल्कि लिस्ट ए क्रिकेट में भी लगातार रन बनाये हैं। उन्होंने अभी तक 53 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इन मैचों में गब्बिंस ने 3,271 रन बनाये हैं। जिसमें 6 शतक और 22 अर्धशतक भी शामिल है। गब्बिंस ने इंग्लैंड लाइन की तरफ से भारत ए के खिलाफ भी मैच खेला था। उस मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से 73 रन निकले थे। लेखक: सचिन, अनुवादक: ऋषि