मिडिलसेक्स काउंटी टीम के लिए खेलने वाले गब्बिन्स न सिर्फ प्रथम श्रेणी बल्कि लिस्ट ए क्रिकेट में भी लगातार रन बनाये हैं। उन्होंने अभी तक 53 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इन मैचों में गब्बिंस ने 3,271 रन बनाये हैं। जिसमें 6 शतक और 22 अर्धशतक भी शामिल है। गब्बिंस ने इंग्लैंड लाइन की तरफ से भारत ए के खिलाफ भी मैच खेला था। उस मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से 73 रन निकले थे। लेखक: सचिन, अनुवादक: ऋषि
Edited by Staff Editor