भारत ने श्रीलंका में खेली गई ट्राई सीरीज़ के फ़ाइनल मुक़ाबले में बांग्लादेश पर करिश्माई जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप का ताज हासिल कर लिया। एक वक़्त जीत टीम इंडिया से दूर दिखाई दे रही थी जब 12 गेंदों में 34 रनों की दरकार थी, हालांकि दिनेश कार्तिक ने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए इस फ़ासले को आख़िरी ओवर में 12 और फिर अंतिम गेंद पर 5 रन तक ले आए थे। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा बेहद कम ही देखा गया कि कोई टीम अंतिम गेंद पर छक्का मारते हुए जीते और वह भी तब जब जीत के लिए 1 गेंद पर 4, 5 या 6 रन चाहिए।
टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रविवार से पहले कभी भी आख़िरी गेंद पर 3 रन से ज़्यादा के लक्ष्य पर छक्का मारते हुए जीत दर्ज नहीं देखी गई थी। लेकिन क्रिकेट को इसलिए तो अनिश्चित्ताओं का खेल कहा जाता है, जब भारत को आख़िरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे तो दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाते हुए जीत भारत की झोली में डाल दी और वह ऐसा करने वाले टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पहले बल्लेबाज़ बन गए।
लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ये पहला मौक़ा नहीं था, भारत की तरफ़ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले कार्तिक भले ही पहले बल्लेबाज़ हैं। पर वनडे में उनसे पहले 2 और खिलाड़ियों ने इस कारनामे को अंजाम दिया है।
एक नज़र डाल लेते हैं 5 खिलाड़ियों पर जिन्होंने आख़िरी गेंद पर छक्का लगाते हुए अपनी टीम को करिश्माई जीत दिलाई हो।