5 बल्लेबाज़ जिन्होंने आख़िरी गेंद पर छक्के से दिलाई करिश्माई जीत

#4 लांस क्लूज़नर vs डियोन नैश, 1999

1986 में चेतन शर्मा के बल्ले से निकला वह छक्का दशकों तक उदाहरण की ही तरह देखा जाता था। 1999 में एक बार फिर कुछ ऐसी ही घटना दोबारा देखने को मिली, इस बार सामने थे विस्फोटक बल्लेबाज़ लांस क्लूज़नर। दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच ये मुक़ाबला नेपियर में खेला जा रहा था, जहां अंतिम गेंद पर प्रोटियाज़ को जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी और स्ट्राइक पर थे लांस क्लूज़नर। गेंदबाज़ी आक्रमण पर तेज़ गेंदबाज़ डियोन नैश थे, लेकिन नैश अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, क्योंकि क्लूज़नर का झन्नाटेदार शॉट दर्शक दीर्घा में जा पहुंचा और एक अद्भुत जीत दक्षिण अफ़्रीका की झोली में गई।