#3 ब्रेंडन टेलर vs मशरफ़े मुर्तज़ा, 2006
क्रिकेट इतिहास ने अबतक दो बार आख़िरी गेंद पर जब 4 रनों की दरकार थी तो छक्के के साथ जीत देखी थी। लेकिन 2006 में कुछ ऐसा हुआ जो आज तक कभी न देखा गया और न ही सुना गया था। ज़िम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच हरारे में वनडे मैच खेला जा रहा था, जहां मेज़बान टीम 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आख़िरी गेंद पर पिछड़ गई थी। अब 1 गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और गेंदबाज़ थे मशरफ़े मुर्तज़ा, जबकि स्ट्राइक पर थे ब्रेंडन टेलर। मैच को अगर जीतना था तो छक्के की दरकार थी और चौका मैच टाई करा सकता था। लेकिन टेलर को जीत से नीचे गंवारा नहीं था, और उन्होंने मुर्तज़ा की गेंद पर ज़ोरदार शॉट लगाया और गेंद स्टैंड्स में जा गिरी, नाटकीय अंदाज़ में ज़िम्बाब्वे ने जीत दर्ज की।
Edited by Staff Editor