#2 दिनेश कार्तिक vs सौम्य सरकार, 2018
भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के प्रेमदासा में हुए इस टी20 ट्राई सीरीज़ के फ़ाइनल में भारत 167 रनों का पीछा कर रहा था। आख़िरी ओवर में भारत को जीत के लिए 12 रन और फिर आख़िरी गेंद पर 5 रनों की दरकार थी। स्ट्राइक पर थे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक जिनके पास चौका लगाते हुए मैच को सुपर ओवर में पहुंचाने का भी मौक़ा था। लेकिन कार्तिक ने सुपर ओवर का इंतज़ार नहीं कराया क्योंकि ऑफ़ स्टंप पर सौम्य सरकार की धीमी गुड लेंथ गेंद को उन्होंने स्वीपर कवर के ऊपर से दर्शक दीर्घा में पहुंचाया और भारतीय फ़ैंस को एक यादगार जीत दिला दी। कार्तिक ने कुछ हदतक 1986 में मियांदाद के उस छक्के की टीस भी कम कर दी, जो चेतन शर्मा की गेंद पर पड़ा था।
Edited by Staff Editor