#1 शिव नारायण चंद्रपॉल vs चमिंडा वास, 2008
कहते हैं क्रिकेट में छक्का मारना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए सबसे मुश्किल काम होता है, और जब किसी टीम को एक गेंद पर जीत के लिए 6 रन चाहिए होता है तो फिर ये नमुमकिन से कम नहीं। क्योंकि गेंदबाज़ के दिमाग़ में छक्के से कैसे बचा जाए इसके लिए कई विकल्प होते हैं पर बल्लेबाज़ के पास सिवाए छक्के के कोई चारा नहीं। लेकिन क्रिकेट इतिहास में इस नमुमकिन को भी मुमकिन होते देखा गया है। साल 2008 में विंडीज़ अपने घर में श्रीलंका के ख़िलाफॉ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में मुक़ाबला खेल रही थी। जहां जीत उनसे दूर जा चुकी थी और समीकरण था 1 गेंद पर जीत के लिए 6 रन, क्रीज़ पर मौजूद थे शिव नारायण चंद्रपॉल जिन्हें सीमित ओवर क्रिकेट में वह पहचान नहीं मिल पाई जो दर्जा उन्हें टेस्ट में हासिल है। उनके सामने थे श्रीलंकाई क्रिकेट के दिग्गज और वनडे में एक पारी में 8 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ चमिंडा वास, उम्मीद थी कि वास छक्का नहीं देंगे और श्रीलंका मुक़ाबला जीत जाएगा। पर हुआ इसका ठीक उल्टा जब चंद्रपॉल ने वास की गेंद को दर्शकों के पास पहुंचा दिया और विंडीज़ को दिला दी एक असंभव जीत।