#3 फवाद आलम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भी कई शानदार खिलाड़ी देखने को मिले हैं। गेंदबाज से लेकर बल्लेबाज तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ियों ने विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने का काम किया है। हालांकि समय के साथ कई खिलाड़ी चमके भी लेकिन जल्द ही उनकी चमक भी फीकी पड़ गई।
पाकिस्तान के फवाद आलम ने भी अपने करियर की एक शानदार शुरुआत की थी। पाकिस्तान अंडर 19 क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले फवाद आलम ने साल 2009 में डेब्यू किया था और डेब्यू मैच में ही उन्होंने शतक लगा दिया। उन्होंने अपना डेब्यू मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उस दौरान श्रीलंका की गेंदबाजी काफी घातक थी। हालांकि आश्चर्य की बात ये है कि इस टेस्ट के बाद उन्होंने महज दो टेस्ट मुकाबले और खेले। हालांकि उन्होंने साल 2009 के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेला और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2015 में आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेला।