5 खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू मैच में शतक लगाया लेकिन उसके बाद वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए

New Zealand v Sri Lanka - 2nd Test: Day 3

# 2 प्रवीण अामरे

Enter caption

यह काफी दुर्लभ बात है कि अपने डेब्यू मैच में एक भारतीय बल्लेबाज उपमहाद्वीप के बाहर सफल होता है। कई लोग सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को साल 1996 में इंग्लैंड में खेली गई उनकी पारी को याद करते हैं। ऐसे में लोग भारतीय क्रिकेटर प्रवीण अामरे को बहुत ही कम जानते हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में भारत से बाहर शतकीय पारी को अंजाम दिया था। प्रवीण अामरे ने 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू मुकाबले में तब शतकीय पारी को अंजाम दिया था जब भारतीय क्रिकेट टीम का स्कोर 38-4 था।

सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर ने एक बार दावा किया था कि अामरे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तुलना में बेहतर बल्लेबाज होंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। अामरे का अंतर्राष्ट्रीय करियर कभी भी उड़ान नहीं भर सका। उनका करियर कुछ खास नहीं रहा और फिलहाल वो भारत के कुछ टॉप बल्लेबाजों को प्रशिक्षिण और सलाह देते हैं।

App download animated image Get the free App now