#1 स्टियान वैन जिल

स्टियान वैन जिल दक्षिण अफ्रीका के प्रतिभाशाली क्रिकेटर की खोज के तौर पर जाने जाते हैं। एक समय पर स्टियान वैन जिल को साउथ अफ्रीका के भविष्य के खिलाड़ी के तौर पर देखे जाते थे। साल 2017 में ससेक्स में शामिल होने से पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 12 टेस्ट खेले, लेकिन 2014 में सेंचुरियन में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी नाबाद शतकीय के पारी के कारण जाना जाता है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया था और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले मैच से ही वो अपने तेवर दिखा चुके थे।
हालांकि उनके तेवर तब तक ठंड़े पड़ चुके थे जब उन्होंने 11 टेस्ट मुकाबलों में एक भी अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेली। 2016 में उन्होंने अपने करियर का 12 और आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला। इसके बाद उन्होंने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया। लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका उन पर थोड़ा ध्यान देती तो वह दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस और ग्रीम स्मिथ के जगह की भरपाई कर सकते थे।