वर्तमान क्रिकेट में खिलाड़ी धाकड़ बल्लेबाजी करने से जरा से भी नहीं चूकते हैं। ऐसे में बल्लेबाज मैदान पर आने के बाद से ही तेजतर्रार पारियां खेलनी शुरू कर देते हैं, जिसके कारण कोई भी बड़ा स्कोर आसानी से आज के दौर में चेज कर लिया जाता है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन बल्लेबाजों पर जिनकी एकदिवसीय क्रिकेट में औसत काफी ज्यादा है।
नोट: इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने करियर में कम से कम 30 वनडे मुकाबले खेले हैं।
#5 बाबर आजम
पाकिस्तान के बाबर आजम अपने शानदार खेल से विश्व क्रिकेट में अपनी जगह बनाए हुए हैं। सीमित ओवरों के खेल में बाबर काफी कामयाब होते दिखाई दे रहे हैं। काफी छोटे करियर में बाबर अभी तक अपने देश के लिए 50 वनडे मैचों में खेलते हुए 2128 रन स्कोर कर चुके हैं। इसके साथ ही उनके नाम 8 अर्धशतक और 8 शतक भी दर्ज हैं। बाबर वर्तमान में सबसे तेज 1000 और 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज के रूप में संयुक्त तौर पर दूसरे पायदान पर हैं। इसके साथ ही वनडे में उनकी औसत 53.20 है।
#2 एबी डी विलियर्स
एबी डीविलियर्स ने इस साल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था लेकिन क्रिकेट में उनकी विस्फोटक बल्लेबाज अब भी याद की जाती है। वनडे क्रिकेट में एबी एक तेज बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा 228 वनडे मैचों में एबी ने कुल 9577 रन बनाए। इसमें उनके नाम 53 अर्धशतक और 25 शतक भी शामिल हैं। एबी के द्वारा बनाए गए सभी 25 शतक 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट पर बनाए गए हैं। इसके साथ ही वनडे में उनका बल्लेबाजी औसत 53.50 रहा है।
#3 माइकल बेवन
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल बेवन एक शानदार फीनिशर के तौर पर जाने जाते थे। माइकल बेवन ने कई मैच जिताऊ पारियों में भी टीम का प्रतिनिधित्व किया है। ऑस्ट्रेलिया के मध्य क्रम में टीम की कमान संभालते हुए माइकल बेवन ने बिना किसी दबाव के खेल खेला है। अपने वनडे करियर में माइकल बेवन ने 232 मुकाबलों में 6912 रन बनाये हैं और उनके नाम वनडे में 46 अर्धशतक और 6 शतक शामिल है। इसके साथ ही उनकी औसत 53.38 की रही है।
#2 विराट कोहली
वर्तमान में विराट कोहली जैसा कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं है। मैदान पर विराट कोहली आसानी से रन बनाने में कामयाब रहते हैं। श्रीलंका के खिलाफ 2008 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले विराट कोहली अभी तक 211 मुकाबले खेल चुके हैं और 9779 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही विराट कोहली के नाम 35 शतक और 48 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वहीं विराट की ओडीआई में बल्लेबाजी औसत 58.21 की है।
#1 रयान टेन डोशेट
रयान टेन डोशेट नीदरलैंड के काफी चर्चित क्रिकेटर में से एक हैं। रयान साल 2008, 2010, 2011 में आईसीसी एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर भी रह चुके हैं। अपने करियर में 33 वनडे मुकाबले खेल चुके रयान 55 विकेट भी ले चुके हैं, वहीं 32 पारियों में उनके नाम 1541 रन दर्ज हैं। इसके साथ ही उनकी बल्लेबाजी औसत शानदार 67.00 है और उनके नाम 5 शतक और 9 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
लेखक: कौशिक तुरलापति
अनुवादक: हिमांशु कोठारी