#3 माइकल बेवन
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल बेवन एक शानदार फीनिशर के तौर पर जाने जाते थे। माइकल बेवन ने कई मैच जिताऊ पारियों में भी टीम का प्रतिनिधित्व किया है। ऑस्ट्रेलिया के मध्य क्रम में टीम की कमान संभालते हुए माइकल बेवन ने बिना किसी दबाव के खेल खेला है। अपने वनडे करियर में माइकल बेवन ने 232 मुकाबलों में 6912 रन बनाये हैं और उनके नाम वनडे में 46 अर्धशतक और 6 शतक शामिल है। इसके साथ ही उनकी औसत 53.38 की रही है।
Edited by निशांत द्रविड़