#3 जो रूट (इंग्लैंड)
जब जो रूट इंग्लैंड टीम में शामिल हुए थे तो क्रिकेट के जानकारों और फ़ैस को उनसे काफ़ी उम्मीदें थीं। वो उन उम्मीदों पर खरे भी उतरे थे। उनको उनके करियर के पहली एशेज़ टेस्ट सीरीज़ के दौरान हुए सिडनी में टेस्ट मैच में खेलने का मौक़ा नहीं मिला था। लेकिन उन्होंने मध्य क्रम में ज़बरदस्त वापसी की और आज इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बन गए हैं। उन्होंने साल 2017 में एलेस्टेयर कुक की जगह इंग्लैंड टीम की ज़िम्मेदारी संभाली। उनकी कप्तानी की शुरुआत शानदार रही थी, उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स मैदान में 190 रन की पारी खेली थी। रुट मौजूदा एशेज़ टेस्ट में काफ़ी दबाव में आ गए थे उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मौजूदा एशेज़ सीरीज़ भी गंवा चुकी। वो लगातार अपने अर्धशतक को शतक में बदलने में नाकाम रहे हैं जिसकी वजह से वो हमेशा आलोचनाओं का शिकार हुए हैं। इन सब के बावजूद रूट मौजूदा दौर के एक हुनरमंद खिलाड़ी हैं, वो तीनों फ़ॉर्मेट के हिसाब से ख़ुद को ढाल लेते हैं। वो लगातार रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, उनके अंदर रन बनाने की भूख़ कभी कम नहीं होती। यॉर्कशायर के ये बल्लेबाज़ जब भी क्रीज़ पर आते हैं तो स्कोरबोर्ड पर रन बढ़ता रहता है।