#2 स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
इस बात में कोई शक नहीं है कि स्टीव स्मिथ दुनिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज़ हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान साल 2017 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। जब वो क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी करने आते है तो उन्हें हटा पाना नामुमकिन होता है। हाल के एशेज़ सीरीज़ में स्टीव स्मिथ ने 3 शतक लगाए थे, जिसमें उन्होंने पर्थ के मैदान में 239 रन बनाए थे। हालांकि वो एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में 50 रन का आंकड़ा पार करने से चूक गए थे। दिलचस्प बात ये है कि स्मिथ वनडे और टी-20 दोनों फ़ॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 में शामिल नहीं हैं। स्मिथ ने लगातार कई बार एक कैलेंडर ईयर में हज़ार रन का आंकड़ा पार किया है। उनके इसी खेल की वजह से उन्हें इस लिस्ट में 2 नंबर पर जगह दी गई है। आईसीसी अवॉर्ड्स 2017 में भी स्टीव स्मिथ को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर से सम्मानित किया गया।