#1 विराट कोहली (भारत)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक सुपरस्टार हैं, वो न सिर्फ़ देश के बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। जब वो क्रीज़ पर आते हैं तो उन्हें पता होता है कि कब कैसे शॉट खेलने हैं। साल 2016 के आख़िर में उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ डबल सेंचुरी लगाई थी। साल 2017 की शुरुआत में उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दोहरा शतक लगाया था। साल 2017 के आख़िर में उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ लगातार 2 टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया था। सीमित ओवर के खेल में भी विराट कोहली का कोई जवाब नहीं। वो सभी फ़ॉर्मेट 50 की औसत से रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं। हांलाकि अभी कोहली की असली परीक्षा मौजूदा साल में होगी जब वो कई विदेशी दौरा करने वाले हैं। लेकिन हमारी इस फ़ेहरीस्त में कोहली टॉप पर काबिज़ हैं, और हमारी बात पर तब और भी मुहर लग गई जब कोहली को आईसीसी अवॉर्ड्स 2017 में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर और आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर से भी नवाज़ा गया। लेखक- रोम हैमिल्टन अनुवादक – शारिक़ुल होदा