रणजी ट्रॉफ़ी 2017-18: 5 बल्लेबाज़ जो अपने प्रदर्शन से दे रहे हैं टीम इंडिया में दस्तक

FEATUrE

#4 फैज़ फ़जल (विदर्भ)

FAIZ FAZAL

फैज़ फ़ज़ल इस सूची में शामिल होने वाले विदर्भ के दूसरे बल्लेबाज हैं। संजय और फ़ैज की सलामी जोड़ी आपस में मिलकर 8 पारियों में 7 शतक बना चुकी हैं और दोनों विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा रहते हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 101.42 की जबरदस्त औसत से 710 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतकीय पारियां शामिल है।

32 वर्षीय इस बल्लेबाज ने पिछले 3 सालों से रणजी ट्रॉफी में निरन्तर अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें पिछले साल भारत की तरफ से एकदिवसीय मैच खेलने का मौका मिला था। अपने खेले एकमात्र मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।

फ़ैजल के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और उन्होंने पहले मैच में पंजाब के खिलाफ मात्र 21 रन बनाए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अगले 3 मैचों में छत्तीसगढ़, सेना और बंगाल के खिलाफ क्रमशः 125, 136 और 142 रनों की पारियां खेली।

उनके बाद अंतिम लीग मैच में भी फ़जल ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दोहरा शतक बनाया और चयनकर्ताओं के सामने अपना मजबूत दावा पेश कर दिया है।