रणजी ट्रॉफ़ी 2017-18: 5 बल्लेबाज़ जो अपने प्रदर्शन से दे रहे हैं टीम इंडिया में दस्तक

FEATUrE

#3 हनुमा विहारी (आंध्र प्रदेश)

HANUMAN VIHARI

हनुमा विहारी के लिए यह अब तक का सबसे सफल घरेलू सत्र रहा है। उन्होंने 94.00 के औसत से 752 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद तिहरा शतक भी शामिल है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर हैं।

इस 24 वर्षीय बल्लेबाज के लिए सत्र की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और चेन्नई में हुए तमिलनाडु के खिलाफ मैच की दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 16 रन ही बना पाएं। लेकिन आगे के मैचों में उन्होंने फॉर्म हासिल कर लिया।

बड़ोदरा के खिलाफ हुए मैच में 150 रन बनाकर उन्होंने आंध्र प्रदेश को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उसके बाद उन्होंने ओड़िसा के खिलाफ 456 गेंदों में 302 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर का 52% रन उनके बल्ले से ही निकला। इसके बाद भी विहारी ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और अगले 3 मैचों में 3 अर्धशतकीय पारियां खेली।

गेंदबाजी में भी विहारी ने अपने हाथ दिखाए और 3 विकेट भी हासिल किए।