रणजी ट्रॉफ़ी 2017-18: 5 बल्लेबाज़ जो अपने प्रदर्शन से दे रहे हैं टीम इंडिया में दस्तक

FEATUrE

#2 अनमोलप्रीत सिंह (पंजाब)

ANMOL PREET

अनमोलप्रीत सिंह ने पंजाब के लिए इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। 19 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अपनी 7 पारियों में 753 रन बनाए हैं जिसमें तीन बड़े शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने दो शतकों को दोहरे में तब्दील बड़ी पारियां खेलने की काबिलियत भी दर्शा दी है। और उनका औसत भी 125.50 का रहा है, इन आंकड़ों को जो बात और भी खास बनाती है वह ये है कि यह उनका पहला सीजन ही है।

अपने पहले मैच में अर्धशतक बनाने के बावजूद, विदर्भ के खिलाफ हुए दूसरे मैच की एकादश में उन्हें जगह नहीं मिली। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ सीके नायडु ट्रॉफी में एक शानदार दोहरा शतक लगाकर उन्होंने टीम में फिर से अपनी जगह बना ली।

टीम में वापस आने के बाद उन्होंने गोवा के खिलाफ शतकीय पारी खेली और फिर छत्तीसगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया। करियर की शुरुआत कमाल रही और उन्हें बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन में जगह भी मिली। हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला पर वह टीम का हिस्सा थे। इससे यह साफ हो जाता है कि चयनकर्ताओं को इस बल्लेबाज पर काफी भरोसा है।

सेना के खिलाफ अनमोलप्रीत ने एक और शतक बनाया। टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज होने के बावजूद वह पंजाब को नॉकआउट्स में नहीं पहुंचा पाएं। फिर भी, इस युवा के लिए ये एक सनसनीखेज शुरुआत है।

App download animated image Get the free App now