रणजी ट्रॉफ़ी के इस सत्र में इन 5 गेंदबाज़ों ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से चयनकर्ताओं को किया प्रभावित

ISHANT

#3 अशोक डिंडा (बंगाल)

ASHOKE DINDA

अशोक डिंडा के नाम काफी अलोकप्रिय रिकॉर्ड दर्ज है। वह ज्यादातर मौकों पर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए मजाक का विषय बन जाते हैं। फिर भी वो इस सब पर ज्यादा ध्यान दिए बिना लगातार अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए मेहनत करते रहते हैं। वो इन आलोचनाओं को सकारात्मक रूप में लेते हुए अपनी गेंदबाजी में सुधार पर ध्यान देते हैं।

अभी तक रणजी के इस सीज़न में उन्होंने 6 मैचों में 30 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका औसत और स्ट्राइक रेट काफी जबरदस्त है। जहां उनका गेंदबाजी औसत 17.8 है वहीं स्ट्राइक रेट 37.5 है।

वर्तमान रणजी सत्र में डिंडा सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में 10 विकेट हासिल कर बंगाल को पारी से जीत दिलाई थी। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी दिया गया। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन उम्दा रहा और उन्होंने मैच में 8 विकेट हासिल किए।

डिंडा का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है और इसी वजह से वह अब चयनकर्ताओं के ध्यान में भी आ गए होंगे।

App download animated image Get the free App now