भारत पाकिस्तान के दौरे गया था, जबकि बॉर्डर पर टेंशन अपने चरम पर था। जहां सीरीज का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ। ये मैच एक-एक पल करवटे बदलता रहा। अंत में पाकिस्तान को 8 गेंदों में जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी। ज़हीर खान गेंदबाज़ी कर रहे थे, उनके सामने शोएब मलिक थे, मलिक ने हवा में शॉट खेला जिसे देखकर ऐसा लगा कि गेंद जहां गिरेगी वहां कोई फील्डर नहीं है। लेकिन उस ओर मोहम्मद कैफ और हेमांग बदानी ने दौड़ लगाई। बदानी को गेंद से थोड़ी दूर देखते हुए कैफ ने उनके ऊपर से छलांग लगाते हुए एक तूफानी कैच पकड़कर मैच का पांसा भारत की तरफ पलट दिया। एक समय ऐसा भी लगा कि कहीं दोनों आपस में टकरा न जाएं। लेकिन कैफ ने टकराहट को किनारे करते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़ा। इस कैच पर कुछ इस तरह की टिप्पणी आई, “अगर आप क्रिकेट को फॉलो करते हैं, तो इस तरह के कैच आपको लम्बे समय तक याद रहेंगे।” इस कैच की वजह से भारत ने मुकाबला 5 रन से जीत लिया था।