आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ युवराज सिंह ने पहले बल्लेबाज़ी में 62 रन बनाये उसके बाद उन्होंने दो हैरतअंगेज कैच पकड़कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। जिसमें पहला कैच उन्होंने ऑफ साइड में ज़हीर की गेंद पर ग्रेम स्मिथ का पकड़ा था। युवराज ने पॉइंट पर उछलकर ये कैच पकड़ा था। बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने उस समय एक कैच पकड़ा जब भारत मैच से बाहर होने की स्थिति में आ गया था। दक्षिण अफ़्रीकी टीम को 71 गेंदों में 68 रन चाहिए थे। जबकि उसके 9 विकेट शेष बचे थे। जोंटी रोड्स ने हरभजन सिंह स्वीप करना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले पर चढ़ गयी। हालांकि विकेटकीपर तकरीबन गली के क्षेत्र में खड़े थे। लेकिन युवराज ने पहले ही अंदाजा लगा लिया और एक शानदार कैच पकड़ा। जहां से इस मैच में अफ्रीकी टीम लड़खड़ा गयी और भारत ने अंतत: 10 रनों से जीत लिया।