साल 2012 में एशिया कप में भारत व पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा था। इस मैच में मोहम्मद हफीज और नसीर जमशेद ने शतकीय पारी खेली और उसके बाद युनिस खान ने बाद में जोरदार अर्धशतक जड़कर पाक को और मजबूती प्रदान की। प्रवीन कुमार गेंदबाज़ी कर रहे थे और उनके ओवर की पांचवी गेंद पर युनिस ने कवर की दिशा में खेलना चाहा। लेकिन गेंद हवा उछल गयी। हालांकि कवर में खड़े रैना ने हवा में उछलते हुए एक बेहतरीन टाइमिंग वाला कैच पकड़ा। गेंद पकड़ने के बाद रैना ने जमीन पर अपनी डाइव को पूरा किया। इस कैच ने स्टेडियम में सबको हैरान कर दिया। बाद में कोहली के 183 रन की पारी ने भारत को जीत दिला दिया। लेखक- चैतन्य, अनुवादक- जितेंद्र तिवारी
Edited by Staff Editor