Best Coach Team India Rahul Dravid Ravi Shastri Gary Kirsten: भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले महीने के अंत में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया को पहली आईसीसी ट्रॉफी मिली लेकिन उसके बाद उनका कार्यकाल एक कोच के रूप में समाप्त हो गया। भारतीय फैंस के बीच अब एक नई बहस छिड़ गई है जिसमें सभी टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ कोच को लेकर अपने-अपने मत रख रहे हैं। लेकिन हम आंकड़ों के हिसाब से बताते हैं कि कौन है टीम इंडिया का सबसे बेहतरीन कोच।
गैरी कर्स्टन
भारतीय टीम ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब कोच गैरी कर्स्टन के नेतृत्व में जीता था। कर्स्टन और धोनी की जोड़ी साल 2008 से लेकर 2011 तक कमाल की रही थी। भारतीय टीम ने गैरी के कार्यकाल में 144 मैच खेले जिसमें से उन्हें 85 में जीत और 44 में हार मिली थी। इस दौरान उनका जीत प्रतिशत 59 का रहा था।
रवि शास्त्री
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को दो लगातार टेस्ट सीरीज जितवाने में पूर्व कोच रवि शास्त्री का अहम रोल रहा था। रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान विराट कोहली की जोड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी धमाल मचाया था। भारतीय टीम ने उनके नेतृत्व में कुल 184 मैच खेले जिसमें से टीम को 121 में जीत मिली और केवल 53 में हार का सामना किया। इस दौरान जीत का प्रतिशत 65.8 का रहा। रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई।
राहुल द्रविड़
भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा कामयाबी कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में हासिल की। टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनने से पहले टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में खेला था। टीम इंडिया ने उनकी अगुवाई में कुल 144 मैच खेले जिसमें 103 में जीत और केवल 36 में हार का सामना किया। इस दौरान उनका जीत प्रतिशत बाकी कोचों के मुकाबले सबसे ज्यादा 71.5 का रहा।
डंकन फ्लेचर
डंकन फ्लेचर के नेतृत्व में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीता था। फ्लेचर के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया ने 171 मैच में 92 जीते और 62 मैच हारे थे। हालांकि उनके नेतृत्व में टीम इंडिया को विदेशी मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट में कई बड़ी हार मिली थी।
जॉन राइट
सौरव गांगुली और जॉन राइट की जोड़ी ने भारत को एक जबरदस्त टीम के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभारा था भारतीय टीम ने जॉन राइट के नेतृत्व में 182 मैच में 89 में जीत हासिल और 71 में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।
आंकड़ों और आईसीसी ट्रॉफी के मापदंड से कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के सबसे सफल कोच माने गए हैं और अब गौतम गंभीर के नेतृत्व पर सभी की नजरें रहेंगी।