Ad

Ad
वेस्टइंडीज ने विश्व क्रिकेट पर 1990 तक राज किया है। उन्होंने विदेश में काफी मैच जीते थे। 1958-59 में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को बुरी तरह हराया था। इसका गवाह इडेन गार्डन भी बना था। वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ रोहन कन्हाई ने इस मैच में 42 चौकों की मदद से 265 रन की अविस्मरणीय पारी खेली थी। जिसकी मदद से कैरेबियाई टीम ने 614/5 का लक्ष्य रखा था। वेस्टइंडीज ने इस मैच को एक पारी और 336 रन से जीता था। इसके अलावा उन्होंने सीरीज भी 3-0 से जीत लिया था।
Edited by Staff Editor