
साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया विजय रथ पर सवार होकर भारत के दौरे पर आया था। जहाँ पहले मैच में भारत बुरी तरह हारा था। उसके बाद दूसरा टेस्ट ईडन गार्डन में शुरू हुआ। जहाँ भारत की पहली पारी सस्ते में निपट गयी थी। फोलोआन खेलने उतरी टीम इंडिया के लिए तब दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने संकट मोचक की भूमिका में मैदान में उतरे। कंगारूओं ने पहली पारी में 445 रन बनाये थे। वहीं भारत की पहली पारी में मात्र 171 रन बने थे। उसके बाद दूसरी पारी में भारत का स्कोर एक समय 115-3 था। लेकिन लक्ष्मण और द्रविड़ ने मिलकर भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे यादगार 376 रन की साझेदारी की। लक्ष्मण ने इस मैच में 281 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के सामने 376 रन का लक्ष्य था। लेकिन भज्जी के फिरकी सामने कंगारू 212 पर ढेर हो गये। उसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई में भी हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। लेखक-देबदूत दास, अनुवादक-जितेन्द्र