वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों का 5 सबसे बेहतरीन प्रदर्शन

इंग्लैंड उन टॉप क्रिकेट टीम में से एक है जिन्होंने कोई भी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट नहीं जीता है। हांलाकि आईसीसी वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में इंग्लिश खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके अलावा वनडे में भी इंग्लैंड ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। यहां हम इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों द्वारा बनाए गए 5 सर्वाधिक स्कोर के बार में चर्चा करेंगे। इन 5 स्कोर में से सिर्फ़ एक ही ऐसा स्कोर है जो आईसीसी वर्ल्ड कप में बना है। ये सभी स्कोर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने बनाए हैं। (* नोट सभी आंकड़े 30 जनवरी 2018 तक के हैं)

Ad

#5 डेविड गोवर - 158 (118), 1983 & एंड्रयू स्ट्रॉस - 158 (145), 2011

5वें नंबर पर इंग्लैंड के 2 बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। डेविड गोवर को कलात्मक बल्लेबाज़ कहा जाता था, जब्कि एंड्रयू स्ट्रॉस पारंपरिक शॉट के साथ तकनीक का भी इस्तेमाल करते थे। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने करियर की ऊंचाइयों के दौरान वनडे में 158 रन की पारी खेली थी। साल 1983 में बेनसन एंड हेजेज़ वर्ल्ड सीरीज़ कप के चौथे मैच में गोवर ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में अपना टॉप स्कोर बनाया था। उन्होंने गेंद को मैदान के चारों तरफ़ पहुंचा दिया था। इस मैच में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए थे। उन्होंने 118 गेंदों में 158 रन बनाए थे जिसमें 18 चौके और 4 छक्के शामिल थे। डेविड की इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 267 रन बनाए थे और मैच को भी जीता था। ठीक 28 साल बाद एंड्रयू स्ट्रॉस ने डेविड गोवर की इस पारी की बराबरी कर ली थी। साल 2011 के वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 339 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड के कप्तान ने बैंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 145 गेंदों में 158 रन की पारी खेली थी। इस पारी में 18 बाउंड्री शामिल थी। भारत और इंग्लैंड के बीच ये कड़ा मुक़ाबला टाई हो गया था।

#4 जेसन रॉय - 162 (118) बनाम श्रीलंका, 2016

साल 2015 वर्ल्ड कप की नाकामी के बाद इंग्लैंड ने वनडे टीम में कई बदलाव किए। इंग्लैंड के चयनकर्ताओं को एक ज़ोरदार शॉट लगाने वाले बल्लेबाज़ की ज़रूरत थी। यही वजह है कि इंग्लिश टीम में जेसन रॉय को शामिल किया गया। उनका हुनर इंग्लैंड टीम के काफ़ी काम आया और विश्व क्रिकेट में जेसन रॉय छा गए। साल 2016 में जब श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड के दौरे पर आई थी तो रॉय ने मेहमान टीम के ख़िलाफ़ एजबेस्टन में शानदार शतक लगाया था। इसके बाद ओवल ग्राउंड में श्रीलंका ने इंग्लैंड को जीत के लिए 308 रन का लक्ष्य दिया था, जो उसे 42 ओवर में ही बनाने थे। जेसन रॉय ने इस मैच में अपनी ताक़त दिखाते हुए 118 गेंदों में 162 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए थे। इंग्लैंड ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया था।

#3 रॉबिन स्मिथ - 167* (163) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1993

साल 1993 में कंगारू टीम इंग्लैंड दौरे पर आई थी, यहां उन्होंने 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली थी। इंग्लैंड ने इस सीरीज़ का पहला मैच महज़ 4 रन से हारा था। दूसरे मैच में मेज़बान टीम बेहद दबाव में थी क्योंकि उनके लिए सीरीज़ में बने रहने के लिए ये मैच जीतना बेहद ज़रूरी था। बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट 5 गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए रॉबिन स्मिथ ने ज़िम्मेदारी से खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से क्रेग मैक्डरमॉट और मर्व ह्यूज़ जैसे धाकड़ गेंदबाज़ थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ स्मिथ ने 163 गेंदों में 167 रन की पारी खेली जिसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हांलाकि इस पारी के बावजूद इंग्लैंड ये मैच और सीरीज़ हार गई थी, लेकिन स्मिथ का ये रिकॉर्ड कई सालों तक बरक़रार रहा। बाद में स्मिथ का ये रिकॉर्ड एलेक्स हेल्स और जेसन रॉय ने तोड़ा।

#2 एलेक्स हेल्स - 171 (122) बनाम पाकिस्तान, 2016

साल 2016 में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलने आई थी। इस सीरीज़ का तीसरा मैच नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान में खेला गया था। मेज़बान इंग्लिश टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जेसन रॉय जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद एलेक्स हेल्स ने पारी को संभाला। उन्होंने ज़िम्मेदारी से खेलते हुए मोहम्मद आमिर और हसन अली जैसे गेंदबाज़ों का सामना किया। पाकिस्तान के कप्तान अज़हर अली ने हेल्स को रोकने की काफ़ी कोशिश की लेकिन वो नकाम रहे। एलेक्स हेल्स ने अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए थे, उन्होंने इस मैच में रॉबिन स्मिथ का पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार शतक बनाया। हेल्स ने 122 गेंदों में शानदार 171 रन बनाए जिसमें 22 चौके और 4 छक्के शामिल थे। हेल्स 37वें ओवर में आउट हुए। उनकी इसी पारी की बदौलत इग्लैंड ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 444 रन का स्कोर खड़ा किया। ये इंग्लैंड टीम के लिए वनडे का सबसे बड़ा स्कोर है।

#1 जेसन रॉय - 180 (151) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018

हाल में हुई एशेज़ सीरीज़ बुरी तरह हारने के बाद इंग्लैंड टीम काफ़ी सदमें में थी, उनका मनोबल काफ़ी गिर गया था। लेकिन इसके बाद हुई वनडे सीरीज़ में वो हुआ जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। एशेज़ सीरीज़ हारने के बाद इंग्लैंड टीम ने वनडे सीरीज़ में बेहतरीन खेल दिखाया। मेलबर्न के एमसीजी में हुए वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 304 रन का स्कोर बनाया। अब इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे गेंदबाज़ों का सामना करना था। इंग्लैंड की तरफ़ से बल्लेबाज़ी करने उतरे जेसन रॉय ने बेख़ौफ़ खेल दिखाना शुरू किया। उन्होंने अकेले अपने दम पर इंग्लैंड की जीत की राहें आसान कर दीं। रॉय ने मिचेल स्टार्क की लगातार 2 गेंदों पर 1 छक्का और 1 चौका जड़ दिया। इसके बाद दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और रन बनाते गए। हांलाकि उनकी पारी के दौरान इंग्लैंड के विकेट गिरते रहे लेकिन रॉय ने इंग्लैंड के लिए बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। उन्होंने 151 गेंदों में शानदार 180 रन की पारी खेली जिसमें 16 चौके और 5 छक्के शामिल थे। ये किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इंग्लैंड ने ये मैच 5 विकेट से जीता और इस सीरीज़ पर 4-1 से कब्ज़ा जमाया। लेखक – राम कुमार अनुवादक – शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications