#3 रॉबिन स्मिथ - 167* (163) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1993
साल 1993 में कंगारू टीम इंग्लैंड दौरे पर आई थी, यहां उन्होंने 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली थी। इंग्लैंड ने इस सीरीज़ का पहला मैच महज़ 4 रन से हारा था। दूसरे मैच में मेज़बान टीम बेहद दबाव में थी क्योंकि उनके लिए सीरीज़ में बने रहने के लिए ये मैच जीतना बेहद ज़रूरी था। बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट 5 गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए रॉबिन स्मिथ ने ज़िम्मेदारी से खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से क्रेग मैक्डरमॉट और मर्व ह्यूज़ जैसे धाकड़ गेंदबाज़ थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ स्मिथ ने 163 गेंदों में 167 रन की पारी खेली जिसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हांलाकि इस पारी के बावजूद इंग्लैंड ये मैच और सीरीज़ हार गई थी, लेकिन स्मिथ का ये रिकॉर्ड कई सालों तक बरक़रार रहा। बाद में स्मिथ का ये रिकॉर्ड एलेक्स हेल्स और जेसन रॉय ने तोड़ा।