#2 एलेक्स हेल्स - 171 (122) बनाम पाकिस्तान, 2016
साल 2016 में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलने आई थी। इस सीरीज़ का तीसरा मैच नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान में खेला गया था। मेज़बान इंग्लिश टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जेसन रॉय जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद एलेक्स हेल्स ने पारी को संभाला। उन्होंने ज़िम्मेदारी से खेलते हुए मोहम्मद आमिर और हसन अली जैसे गेंदबाज़ों का सामना किया। पाकिस्तान के कप्तान अज़हर अली ने हेल्स को रोकने की काफ़ी कोशिश की लेकिन वो नकाम रहे। एलेक्स हेल्स ने अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए थे, उन्होंने इस मैच में रॉबिन स्मिथ का पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार शतक बनाया। हेल्स ने 122 गेंदों में शानदार 171 रन बनाए जिसमें 22 चौके और 4 छक्के शामिल थे। हेल्स 37वें ओवर में आउट हुए। उनकी इसी पारी की बदौलत इग्लैंड ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 444 रन का स्कोर खड़ा किया। ये इंग्लैंड टीम के लिए वनडे का सबसे बड़ा स्कोर है।