#5 रंगीन रैना के लिए श्वेत और श्याम रही सीरीज़
टीम इंडिया के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज़ सुरेश रैना वापसी की राह पर हैं, दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर टी20 सीरीज़ में भी उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली थीं। दौरे पर रैना को 'मैन ऑफ़ द मैच' से भी नवाज़ा गया था, उम्मीद थी कि टी20 ट्राई सीरीज़ में जब कई बड़े खिलाड़ी नहीं मौजूद हैं तो रैना ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर लेंगे। लेकिन एक पारी को छोड़ दिया जाए जिसमें उन्होंने 47 रन बनाते हुए टीम इंडिया की जीत में भूमिका निभाई थी, तो उसके अलावा रैना का बल्ला ख़ामोश ही रहा। रैना जब भी क्रीज़ पर आए तो फ़ॉर्म ज़रूर दिखा जिसकी गवाही देते हैं उनके बल्ले से निकले कुछ आकर्षक और मनमोहक शॉट। लेकिन उन्होंने इस मिले मौक़े का पूरी तरह से फ़ायदा नहीं उठाया और जो सीरीज़ उनके करियर में रंग भर सकती थी, उसे उन्होंने श्वेत-श्याम पर ख़त्म किया।