#4 दक्षिण अफ़्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, 482 रन, जोहांसबर्ग 2018
बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ़्ट को बैन कर दिया गया था। 4 मैचों की सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के जोहांसबर्ग में 30 मार्च 2018 से खेला जाने वाला ये टेस्ट बेहद अहम था। लेकिन बड़े खिलाड़ियों की ग़ैर मौजूदगी का असर ऑस्ट्रेलिया पर साफ़ दिखा, नतीजा ये हुआ कि पहली पारी में मेज़बान टीम के 488 रनो के जवाब में कंगारू 221 रनों पर ही ढेर हो गए। दूसरी पारी में भी प्रोटियाज़ बल्लेबाज़ों ने रनों का अंबार लगाते हुए 344/6 पर पारी घोषित की और ऑस्ट्रेलिया के सामने 612 रनों का नमुमकिन सा लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ वर्नन फ़िलैंडर (6/21) की स्विंग के सामने नतमस्तक हो गए और पूरी टीम 119 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने ये मुक़ाबला 492 रनों के बड़े अंतर से गंवा दिया।