टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज़ से 5 सबसे बड़ी हार

#2 ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, 562 रन, लंदन 1934

18 अगस्त 1934 को लंदन में खेले गए इस टाइमलेस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहली पारी में बिल पॉन्सफ़ोर्ड (266) और डॉन ब्रैडमैन (244) के दोहरे शतकों के दम पर 701 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 321 रनों पर ही ढेर हो गई थी, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 327 रन बनाए और इस तरह इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 708 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 145 रनों पर ही ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया को 562 रनों के विशाल अंतर से जीत मिल गई।

App download animated image Get the free App now