#1 इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 675 रन, ब्रिसबेन 1928
Ad
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हार ऑस्ट्रेलिया के नाम है, अपने ही घर में कंगारुओं को 675 रनों से इंग्लैंड से हार मिली थी। ये एक और टाइमलेस टेस्ट मैच था जो 30 नवंबर 1928 को शुरू हुआ था, इस मैच में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 521 रन बनाए थे। जिसके जवाब में कंगारुओं की पूरी टीम 122 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 342/8 रनों पर घोषित करते हुए मेज़बानों के सामने जीत के लिए 742 रनों का लक्ष्य रखा था। पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम महज़ 66 रनों पर ही ढेर हो गई थी, इस मैच में डॉन ब्रैडमैन ने 18 और 1 रन बनाए थे। 675 रनों की ये हार आज भी रनों के लिहाज़ से टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार है।
Edited by Staff Editor