5 गेंदबाज जिन्होंने किया है एबी डीविलियर्स को अपनी गेंदबाजी से परेशान
Advertisement
एबी डीविलियर्स निश्चित ही आज के समय में विश्व के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं, जो हर फॉर्मेट में लगातार रन बना रहे हैं। अनेक प्रकार के शॉट्स और अपने अनोखे शॉट्स के कारण, डीविलियर्स गेंदबाजों के लिए बुरे सपने के समान हैं।
वो अच्छी गेंदों को भी बाउंड्री तक पहुंचा देते हैं और बुरी गेंदें तो उसके ऊपर से जाती हैं। जहां उनके खेल में कोई एक कमी नजर नहीं आती, वहीं कुछ गेंदबाजों ने डीविलियर्स को अच्छे से पढ़ा है और उन्हें दूसरों से ज्यादा बार आउट करने में कामयाब हुये है।
उनके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पैर जमाने से पहले शेन वॉर्न ने डीविलियर्स को 6 में से 4 मैचों में आउट किया था। मुरलीधरन ने उनके खिलाफ 2006 में केवल 2 टेस्ट खेले थे, जिसमें उन्होंने डीविलियर्स को 3 बार आउट किया था।
यहाँ हम आपको बताएँगे उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने एबी डीविलियर्स को अच्छे से पढ़ा है:5. मिशेल जॉनसन5 बार टेस्ट में3 बार एकदिवसीय में
डीविलियर्स – जॉनसन की जोड़ी देखने में काफी मनोरंजक है, यह तब आया जब दोनों अपने कैरियर की ऊंचाई पर थे। डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जब उन्होंने 2013-14 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की तो उनकी औसत बल्ले के साथ 56 की थी। मिशेल जॉनसन भी इस सीरीज में सबसे ऊंचाई पर थे, जिन्होंने 3 मैचों में 22 विकेट लिए, जिसमें 2 बार पारी में 5 विकेट लिए।
उन्होंने सीरीज में 4 बार डीविलियर्स को आउट किए, सेंचुरियन टेस्ट में उन्हें दो बार आउट किया। उन्होंने 2009 में एक ही एकदिवसीय सीरीज में डीविलियर्स को 3 बार आउट किया, जिसमें दो बार कैच आउट और 1 बार एलबीडबल्यू। उन्होंने डरबन में डीविलियर्स को 2 रनों पर आउट किया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के 286 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका 145 रनों पर आउट हो गई।