5 गेंदबाज जिन्होंने किया है एबी डीविलियर्स को अपनी गेंदबाजी से परेशान

fullscreen-capture-01-11-2015-160919.bmp-1446374993-800

एबी डीविलियर्स निश्चित ही आज के समय में विश्व के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं, जो हर फॉर्मेट में लगातार रन बना रहे हैं। अनेक प्रकार के शॉट्स और अपने अनोखे शॉट्स के कारण, डीविलियर्स गेंदबाजों के लिए बुरे सपने के समान हैं। वो अच्छी गेंदों को भी बाउंड्री तक पहुंचा देते हैं और बुरी गेंदें तो उसके ऊपर से जाती हैं। जहां उनके खेल में कोई एक कमी नजर नहीं आती, वहीं कुछ गेंदबाजों ने डीविलियर्स को अच्छे से पढ़ा है और उन्हें दूसरों से ज्यादा बार आउट करने में कामयाब हुये है। उनके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पैर जमाने से पहले शेन वॉर्न ने डीविलियर्स को 6 में से 4 मैचों में आउट किया था। मुरलीधरन ने उनके खिलाफ 2006 में केवल 2 टेस्ट खेले थे, जिसमें उन्होंने डीविलियर्स को 3 बार आउट किया था। यहाँ हम आपको बताएँगे उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने एबी डीविलियर्स को अच्छे से पढ़ा है: 5. मिशेल जॉनसन 5 बार टेस्ट में 3 बार एकदिवसीय में डीविलियर्स – जॉनसन की जोड़ी देखने में काफी मनोरंजक है, यह तब आया जब दोनों अपने कैरियर की ऊंचाई पर थे। डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जब उन्होंने 2013-14 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की तो उनकी औसत बल्ले के साथ 56 की थी। मिशेल जॉनसन भी इस सीरीज में सबसे ऊंचाई पर थे, जिन्होंने 3 मैचों में 22 विकेट लिए, जिसमें 2 बार पारी में 5 विकेट लिए। उन्होंने सीरीज में 4 बार डीविलियर्स को आउट किए, सेंचुरियन टेस्ट में उन्हें दो बार आउट किया। उन्होंने 2009 में एक ही एकदिवसीय सीरीज में डीविलियर्स को 3 बार आउट किया, जिसमें दो बार कैच आउट और 1 बार एलबीडबल्यू। उन्होंने डरबन में डीविलियर्स को 2 रनों पर आउट किया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के 286 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका 145 रनों पर आउट हो गई। 4. श्रीसंथ fullscreen-capture-01-11-2015-160814.bmp-1446374900-800 5 बार टेस्ट में 1 बार टी-20 में यह अपने मूडी तेज गेंदबाज है, जो कभी न खेलने लायक होता है और कभी बिल्कुल लचर। 2006 से 2011 तक श्रीसंथ ने डीविलियर्स को अपने 9 मैचों में 5 बार आउट किया है। डीविलियर्स की उन पाँच मैचों औसत 16 की रही थी, जो उनकी टेस्ट औसत से 35 कम है। श्रीसंथ ने 2010 के बॉक्सिंग डे मैच में डीविलियर्स को 0 पर आउट करने में कामयाबी हासिल की, लगातार टेस्ट में बिना शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाने वाले के खिलाफ ये सफलता एक बड़ी बात है। उन सभी 5 मैचों में डीविलियर्स 50 रनों के आगे भी नहीं जा सके थे और 3 बार 10 के अंदर आउट हुये थे। श्रीसंथ ने 2007 टी-20 विश्व कप में भी डीविलियर्स को 1 रन पर आउट किया था, जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को अपने सफल टी-20 विश्व कप में हराया था। 3. पीटर सिडल 460443631-1446374858-800 6 बार टेस्ट में जॉनसन और सिडल की जोड़ी भी काफी खतरनाक रही, जिसने बड़े से बड़े बल्लेबाजी आक्रमण को भी परेशान किया है। सिडल ने डीविलियर्स को 12 मैचों में 6 बार आउट किया है। जिनमें से 3 बार उन्होंने बोल्ड किया है। दो बार सिडल ने डीविलियर्स को 10 से कम पर आउट किया है। सिडल ने सबसे पहले डीविलियर्स को 2008 में आउट किया था, जब सिडल महज 24 साल की उम्र में अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज खेल रहे थे और अपनी गति से पहले 3 मैचों में 13 विकेट ले चुके थे। 2012 के एडिलेड टेस्ट में उन्होंने डीविलियर्स को दोनों पारियों में आउट किया था, जहां पहली पारी में विकेट के सामने आउट करवाया। उन्होंने दूसरी पारी में डीविलियर्स ने शानदार 220 गेंदों में 33 रनों की रक्षात्मक पारी खेली और मैच बचाया। डीविलियर्स 6 में से किसी भी मौके पर शतक नहीं लगा पाये थे। उनका अधिकतम स्कोर 84 था। 2. शाहिद आफरीदी 456694386-1446374768-800 5 बार एकदिवसीय में 2 बार टी-20 में डीविलियर्स अपनी पावर हिटिंग से स्पिन आक्रमण की धज्जियां उड़ाने के लिए जाने जाते हैं। उनका 3 शतक और 62 की औसत के साथ पाकिस्तान के खिलाफ शानदार एकदिवसीय रिकॉर्ड है। शाहिद आफरीदी का पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण में बड़े लंबे समय तक एक अच्छा रोल रहा है। उनके गेंदबाजी में बदलाव खास तौर पर तेज गेंदों ने काफी बल्लेबाजों को परेशान किया है, डीविलियर्स कोई अलग नहीं है। उन्होंने डीविलियर्स को एकदिवसीय में 5 बार और 2 बार टी-20 में आउट किया है। उन्होंने दो बार एकदिवसीय में और दोनों बार टी-20 में बोल्ड किया है। इसमें 2010 के एकदिवसीय की एक विवादित स्टंपिंग भी शामिल है। दोनों टी-20 में आफरीदी के हाथों आउट होने से पहले डीविलियर्स ने 1 और 14 रन बनाए थे। 1. स्टुअर्ट ब्रॉड 483126094-1446374576-800 7 बार टेस्ट में 2 बार एकदिवसीय में आंकड़ों के हिसाब से स्टुअर्ट ब्रॉड डीविलियर्स के खिलाफ टेस्ट में सबसे सफल गेंदबाज है, जिसने उन्हें 2008-12 के बीच खेले गए 5 टेस्ट मैचों में 7 बार आउट किया है। ब्रॉड ने 7 में से 3 बार डीविलियर्स को 50 रनों से पहले आउट किया है। उन्होंने डीविलियर्स को 2009 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में दो बार पगबाधा आउट किया है, जहां इंग्लैंड गेंदबाजी आक्रमण ने दक्षिण अफ्रीका को 133 रनों पर आउट कर दिया था और उस टेस्ट को एक पारी से जीता था। उन्होंने डीविलियर्स को एकदिवसीय में भी 2 बार आउट किया है। 2013 की चैम्पियन्स ट्रॉफी में सेमी-फ़ाइनल में ब्रॉड ने उन्हें 9 गेंदों के बाद शून्य पर आउट किया और दक्षिण अफ्रीका को महज 175 पर ऑल-आउट कर दिया। डीविलियर्स केपटाउन में 2009 में 121 रन बनाने के बाद ब्रॉड का शिकार हुये था। लेखक- आद्या शर्मा, अनुवादक- आदित्य मामोड़िया

Edited by Staff Editor