6 बार टेस्ट में जॉनसन और सिडल की जोड़ी भी काफी खतरनाक रही, जिसने बड़े से बड़े बल्लेबाजी आक्रमण को भी परेशान किया है। सिडल ने डीविलियर्स को 12 मैचों में 6 बार आउट किया है। जिनमें से 3 बार उन्होंने बोल्ड किया है। दो बार सिडल ने डीविलियर्स को 10 से कम पर आउट किया है। सिडल ने सबसे पहले डीविलियर्स को 2008 में आउट किया था, जब सिडल महज 24 साल की उम्र में अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज खेल रहे थे और अपनी गति से पहले 3 मैचों में 13 विकेट ले चुके थे। 2012 के एडिलेड टेस्ट में उन्होंने डीविलियर्स को दोनों पारियों में आउट किया था, जहां पहली पारी में विकेट के सामने आउट करवाया। उन्होंने दूसरी पारी में डीविलियर्स ने शानदार 220 गेंदों में 33 रनों की रक्षात्मक पारी खेली और मैच बचाया। डीविलियर्स 6 में से किसी भी मौके पर शतक नहीं लगा पाये थे। उनका अधिकतम स्कोर 84 था।