आंकड़ों के हिसाब से स्टुअर्ट ब्रॉड डीविलियर्स के खिलाफ टेस्ट में सबसे सफल गेंदबाज है, जिसने उन्हें 2008-12 के बीच खेले गए 5 टेस्ट मैचों में 7 बार आउट किया है। ब्रॉड ने 7 में से 3 बार डीविलियर्स को 50 रनों से पहले आउट किया है। उन्होंने डीविलियर्स को 2009 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में दो बार पगबाधा आउट किया है, जहां इंग्लैंड गेंदबाजी आक्रमण ने दक्षिण अफ्रीका को 133 रनों पर आउट कर दिया था और उस टेस्ट को एक पारी से जीता था। उन्होंने डीविलियर्स को एकदिवसीय में भी 2 बार आउट किया है। 2013 की चैम्पियन्स ट्रॉफी में सेमी-फ़ाइनल में ब्रॉड ने उन्हें 9 गेंदों के बाद शून्य पर आउट किया और दक्षिण अफ्रीका को महज 175 पर ऑल-आउट कर दिया। डीविलियर्स केपटाउन में 2009 में 121 रन बनाने के बाद ब्रॉड का शिकार हुये था। लेखक- आद्या शर्मा, अनुवादक- आदित्य मामोड़िया