5 गेंदबाज जिनके IPL में विकेटों की संख्या अंतर्राष्ट्रीय विकेटों से अधिक है

MOHIT

आईपीएल को भारतीय क्रिकेट में एक क्रांति की तरह माना जाता है। इस लीग ने घरेलू क्रिकेटरों को लाइमलाइट में आने का एक मंच प्रदान किया है, जिससे अनेक गुमनाम क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो रहे हैं। हार्दिक पांड्या, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल जैसे कई नाम हैं, जिन्होंने आईपीएल के प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में जगह बनाई और फिर छा गए। लेकिन कई ऐसे क्रिकेटर भी हुए जो अपने आईपीएल रिकॉर्ड को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा नहीं पाएं। तो आज चर्चा ऐसे ही कुछ गेंदबाजों की जिनके आईपीएल विकेटों की संख्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अधिक है। #5 मोहित शर्मा मोहित शर्मा ऐसे गेंदबाज हैं जिनको अपने पहले एकदिवसीय मैच में मैन ऑफ द मैच मिला था। वह 2015 विश्व कप के दौरान भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के एक अभिन्न अंग थे और भारत के सेमीफाइनल तक के सफर में उनका भी एक अहम योगदान था। लेकिन इसके बाद उनके करियर की रफ्तार धीमी पड़ गई। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार के आने के बाद इस गेंदबाज की उपयोगिता भारतीय टीम के लिए लगभग समाप्त हो गई। मोहित ने 26 एकदिवसीय और आठ टी 20 मैचों में कुल मिलाकर 34 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए हैं। जबकि आईपीएल में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के नाम 75 मैचों में 83 विकेट हैं। #4 पीयूष चावला India v New Zealand - 2011 ICC World Cup Warm Up Game पीयूष चावला ने भारत के लिए भले ही केवल 35 मैच खेले हैं लेकिन उनके नाम एक अद्भुत रिकॉर्ड दर्ज है। वह टी-20 और वनडे दोनों विश्व कप जीतने वाले कुछ एक सौभाग्यशाली भारतीयों में से एक हैं। इस लेग स्पिनर ने तीनों प्रारूपों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 35 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 43 विकेट लिए हैं। वहीं आईपीएल में इस गेंदबाज के नाम 129 मैचों में 126 विकेट हैं। हालांकि चावला अभी सिर्फ 28 साल के हैं और उनके पास फिर से भारत के लिए खेलने का मौका है। लेकिन चहल, कुलदीप, अक्षर, जाडेजा और आश्विन के बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए यह काफी मुश्किल लगता है। #3 आर. विनय कुमार India v Sri Lanka - Tri-Series Game 5 शानदार घरेलू रिकॉर्ड होने के बावजूद विनय कुमार ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में सिर्फ 41 मैच खेले हैं। इन 41 मैचों में इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पास 49 अंतर्राष्ट्रीय विकेट दर्ज है। जबकि आईपीएल में इस गेंदबाज के नाम 103 मैचों में 103 विकेट है। वह आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 10 गेंदबाजों में से एक हैं। हालांकि इस गेंदबाज की उम्र अभी साथ है, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनकी वापसी काफी मुश्किल दिख रही है। #2 एल्बी मॉर्केल South Africa v Sri Lanka - 1st ODI इस सूची में एल्बी मॉर्केल सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के एक नियमित क्रिकेटर थे और उन्होंने सीमित ओवरों के दोनों फॉर्मेट्स में 50 से अधिक मैच खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका के मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप के लिए एल्बी एक तुरूप का इक्का थे, जो एक साथ चौथे तेज गेंदबाज और सातवें बल्लेबाज की भूमिका को निभाते थे। एल्बी ने 50 टी-20 मैचों में केवल 26 विकेट लिए जबकि 58 वनडे में उन्हें 50 विकेट मिला। कुल मिलाकर उन्होंने तीनों प्रारूपों में अपने देश के लिए 109 मैचों में 77 विकेट लिए। जबकि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों ने एल्बी को एक मुख्य गेंदबाज के रूप में प्रयोग किया। इस कारण 91आईपीएल मैचों में इस ऑलराउंडर के नाम 85 विकेट हैं, जो उनके अंतर्राष्ट्रीय विकेटों की संख्या से ज्यादा हैं। #1 लक्ष्मीपति बालाजी Fifth ODI: Pakistan v India चोटों से भरे करियर में तमिलनाडु के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बालाजी ने तीनों प्रारूपों में भारत के लिए 43 मैच खेलें। हालांकि उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर कुछ खास लंबा और सफल नहीं था लेकिन भारतीय क्रिकेट में बालाजी से जुड़ी तमाम यादें हैं। खासकर पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी सीरीज से पहले बालाजी को जरूर याद किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय करियर के मुकाबले बालाजी का आईपीएल करियर और भी यादगार रहा। वह दो अलग-अलग आईपीएल जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा वह टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले बालाजी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 71 विकेट लिए थे। जबकि 73 आईपीएल मैचों में उनके नाम 76 विकेट दर्ज है। लेखक - श्रीहरि अनुवादक- सागर

Edited by Staff Editor